By-election result 2022 live: Sangrur by-election winner Simranjit Singh Mann hospitalized

By-election results
By-election result 2022 live: Sangrur by-election winner Simranjit Singh Mann hospitalized
मुख्य बातें

6 राज्यों की 7 विधानसभा, 3 लोकसभा सीटों पर मतगणना संपन्न हो गयी है. त्रिपुरा की 4 में से 3 सीटें बीजेपी ने और 1 सीट कांग्रेस ने जीती है. UP की दो लोकसभा सीटें भाजपा ने जीत ली है, पंजाब की संगरूर सीट AAP के हाथ से निकल गयी है. आंध्र में YSRC, झारखंड में कांग्रेस और दिल्ली में AAP ने जीत दर्ज की है.

लाइव अपडेट

email

आंध्रप्रदेश के अटमाकुर में वाईएसआर कांग्रेस को मिली जीत

आंध्रप्रदेश के अटमाकुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वाईएसआर कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है. यहां एमवी रेड्डी ने करीब 75 फीसदी वोट हासिल करके विशाल अंतर से जीत दर्ज की. भाजपा दूसरे नंबर पर रही. उसे 14.1 फीसदी वोट मिले.

email

बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी जीते

यूपी के रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी जीत गये हैं. सपा का यह गढ़ माना जाता है. ऐसी में बीजेपी ने सपा के गढ़ में सेंध लगाकर एक बड़ी जीत दर्ज की है. लोधी ने 42 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.

email

संगरूर में AAP को बड़ा झटका

पंजाब के संगरूर में आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका लगा है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख और उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान उपचुनाव जीत गए हैं.

email

बीजेपी उम्मीदवार की जीत

यूपी के रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार की जीत लगभग तय हो गई है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने दावा किया है कि, रामपुर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने जीत हासिल कर ली है.

email

रामपुर में बीजेपी आगे

रामपुर उप चुनाव की 26 राउंड के काउंटिंग में बीडेपी की बढ़त बरकरार है. भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी साढ़े 17 हजार वोटों से आगे चल रहे है. सपा प्रत्याशी आसिम राजा काफी पीछे हैं.

email

सिमरनजीत सिंह मान आगे

पंजाब के संगरूर उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान 5,628 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह पीछे.

email

यूपी की दोनों सीट से बीजेपी आगे

यूपी लोकसभा उपचुनाव के नतीजों में रामपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम सिंह लोधी, आजमगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आगे चल रहे हैं.

email

संगरूर में मान की बढ़त बरकरार

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान की बढ़त बरकरार है. वहीं इस सीट से आप उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं.

email

भाजपा उम्मीदवार पीछे

दिल्ली के राजिंदर नगर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. पांचवें दौर की मतगणना पूरी होने के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार दुर्गेश पाठक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने प्रतिद्वंद्वी राजेश भाटिया से एक हज़ार से अधिक मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

email

सपा ने बनाई बढ़त

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने टाउन बोरदोवाली सीट पर विधानसभा चुनाव जीत लिया है. वहीं, यूपी की दोनों सीटों पर सपा ने बढ़त बना ली है.

email

आत्मकुर विधानसभा उपचुनाव

आत्मकुर विधानसभा उपचुनाव: वाईएसआरसीपी (YSRCP) के मेकापति विक्रम रेड्डी आगे चल रहे हैं.

email

यूपी उपचुनाव- दोनों सीट से सपा आगे

यूपी लोकसभा उपचुनाव काउंटिंग में रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आसिम राजा, समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ सीट से आगे चल रहे हैं.

email

त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी तीन सीटों पर आगे

त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग में बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है. टाउन बारदोवाली, जुबराजनगर और सूरमा पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक अगरतला सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

email

आजमगढ़ में भाजपा और रामपुर में सपा आगे

उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान के बाद रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई और शुरुआती रुझान में आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) आगे चल रही हैं.

email

आम आदमी पार्टी पीछे

पंजाब के संगरूर लोकसभा उप चुनाव में सिमरनजीत सिंह मान आगे चल रहे हैं. वो आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह से 2061 वोट आगे चल रहे हैं.

email

मतगणना स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से होगी- एसपी बरनाल

पंजाब में हुए उपचुनाव की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बरनाला के एसपी कुलदीप सोही ने बताया कि, मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हमने पूरे शहर में नाकाबंदी की हुई है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हम आम आदमी को दिन भर कोई भी समस्या नहीं होने देंगे. मतगणना स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से होगी.

email

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस का बीजेपी से मुकाबला

उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी के निधन से खाली हुई आंध्र प्रदेश की आत्माकुर सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. इस उपचुनाव में विक्रम रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला बीजेपी के जी भरत कुमार यादव हो रहा है.

email

धर्मेंद यादव आगे

यूपी उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. आजमगढ़ में वैलेट पेपर की काउंटिंग में धर्मेंद यादव 1 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल दूसरे नंबर हैं, जबकि बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली तीसरे नंबर पर हैं.

email

वोटों की गिनती आज

पंजाब के संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज बरनाला में होनी है. बरनाला के एक कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है. यहां सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

email

पंजाब में दांव पर AAP की प्रतिष्ठा

पंजाब के संगरूर में हुए उपचुनाव के आज नतीजे आएंगे. यह सीट सीएम भगवंत मान के लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद खाली हुआ था. पंजाब चुनाव के बाद यह पहला मौके है जब प्रदेश में कोई चुनाव हुए हैं. ऐसे में यह सीट आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय है.

email

3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटोंं का आज रिजल्ट

3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर हुए 23 जून को हुए उपचुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. मतों की गिनती शुरू होने वाली है. दोपहर के बाद यह साफ होने की उम्मीद है कि कौन उम्मीदवार कहां से जीत रहा है. बता दें, उत्तर प्रदेश, पंजाब और झारखंड समेत देश के छह राज्यों में 23 जून को उपचुनाव हुए थे. यूपी की आजमगढ़ और रामपुर समेत झारखंड़ के मांडर उपचुनाव पर सबकी निगाहें दिकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *